डैफोडिल्स एकाडेमी, करकेंद में क्वीज प्रतियोगिता हुई आयोजित

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : एक नजर शिक्षा कि ओर से डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक नजर शिक्षा कि ओर का निर्देशक गौतम राम एवं सचिव कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के करीब 100 विद्यालय के 210 छात्र-छात्राओ ने इस क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया। यह क्वीज कॉम्पिटिशन का अन्तिम चरण ( फाईनल परीक्षा) था। इस कॉम्पिटिशन का रिजल्ट 25 .09. 2025 को प्रकाशित किया जाएगा एवं तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एक नजर शिक्षा कि ओर के निर्देशक, सचिव एवं शिक्षक संजय पासवान ने डैफोडिल्स एकाडेमी के प्राचार्य तापस बनर्जी, शिक्षक-शिक्षिकाओ में अनिल सिंह, चंदन पासवान, अंकुर सर, जयंत घटक, शिल्पा सिंह, शालोनी मधेशिया, कुलजीत कौर, रिया, आयेशा इकबाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन