कुशीनगर : जेल में बंद महेंद्र कुशवाहा के बेटे का धर्म परिवर्तन करा मदरसे में कराया दाखिला

मदरसे के मौलाना ने हिंदू परिवार की गरीबी का फायदा उठा कर लड़के के रहने, खाने और मुफ्त शिक्षा का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया। 10 साल बाद सजा काटकर जेल से वापस लौटा पिता, तो इस राज से उठा पर्दा। कुशीनगर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। मामला खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव का है जहां एक हिंदू परिवार की गरीबी का फायदा उठाकर मदरसे के मौलाना ने लड़के का धर्म परिवर्तन करा दिया। मामला मनसा छपरा गांव के रहने वाले महेंद्र कुशवाहा के परिवार का है….10 साल पहले महेंद्र कुशवाहा एक अपराध में जेल चला गया था। 10 साल बाद वापस आया तो अपने पत्नी और दोनों बच्चों से मिलने के क्रम में जब बड़े बेटे को घर नहीं पाया, तो उसने अपनी पत्नी से अपने बच्चे विपिन कुशवाहा के बारे में पूछा और ढूंढना शुरू किया तो पता यह चला कि वह कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में रह रहा है फिर क्या पीड़ित पिता महेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ कोहरगड्डी के मदरसे में पहुंच गया और देखा की मदरसे के मौलाना मुजीबुर्रहमान बच्चे को अपने कब्जे में रखा हुआ है पिता महेंद्र ने जब अपने बच्चे को वापस मांगा तो मदरसे का मौलाना मुजीबुर्रहमान पीड़ित परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गया और बेटे को वापस देने से मना कर दिया। इसके बाद पिता महेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मौके से पहुंचकर आरोपी मदरसे के मौलाना मुजीबुर्रहमान के चंगुल से बच्चे को छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया और मदरसे के आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।

महेंद्र के गरीबी का फायदा उठाकर मदरसे के मौलाना मुजीबुर्रहमान ने खेला था इस परिवार के बच्चे का धर्म परिवर्तन का खेल । कोहरगड्ड़ी स्थित मदरसे का मुजीबुर्रहमान जिसने महेंद्र कुशवाहा के परिवार की गरीबी का फायदा उठाया उन्हें भोजन, कपड़ा और रुपए का लालच दिया उसके बाद उनके घर से विपिन कुशवाहा का धर्म परिवर्तन करा दिया । गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कभी पढ़ने वाले बिपिन कुशवाहा का नाम बदलकर मुजीबुर्रहमान ने नूर आलम रख दिया था।

परिवार के पोशाक और रहन-सहन को देखकर हक्का-बक्का रह गया था जेल से आया पति महेंद्र

पति महेंद्र 10 सालों बाद जब जेल से सजा काटकर घर आया तो अपने पत्नी और बच्चों के रहन-सहन को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया था। महेंद्र का कहना है कि वो अब मेहनत से अपने परिवार के लिए कमाएगा और पूरे परिवार को ठीक से रखेगा।

इस पूरे मामले पर पुलिस हर एक पहलुओं की जांच कर रही है । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस मदरसे के मौलाना ने और कितने परिवारों के साथ इस तरीके का धर्म परिवर्तन का खेल खेला है पुलिस इन हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन