फंखे के हुक से युवक का लटकता मिला शव

रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का पंखे के हुक से लटकता हुआ शव पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।

बताते चलें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के ही रहने धरई मजरे सिसनी भुवालपुर निवासी विजय कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र राम लाल कोरी का समय करीब 2 बजे घर के अन्दर एक कमरे में लगे पंखे के हुक से गले में दुपट्टे के फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है। घटना के समय मां सुनीता तेज़ बुखार के कारण अलग कमरे में लेटी हुई थी। पिता रामलाल किसी काम से बाहर गया था। परिजनों और गांव वालों ने आत्महत्या का अंदेशा जताया है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अविवाहित था और गांजा आदि नशे का आदी था, वह अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या और आत्महत्या के कर्म का पता लगाने में जुट गई है। बालेन्दु गौतम थाना प्रभारी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन