मेधावी छात्राओं को साईकिल देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट :- शशांक सिंह राठौर

वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडियट परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के अमीना राष्ट्रीय विद्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी हिंदू मुस्लिम एकता के मिसाल मोहम्मद इरफ़ान सिददीकी ने साईकिल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जहां सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

शिक्षा के जरिये ही राष्ट्र और समाज को आगे लें जाया जा सकता है। रोली साहू ने इंटर में, हिना शाह ने हाईस्कूल में जहां टॉप किया था। छात्रा अंचल साहू, शिखा,शगुन मौर्य तनुष्का साहू ,ललिता निर्मल,नैना, वर्षा, साहिल को साईकिल दी गई जबकि तीन छात्राओं को स्कूल द्वारा लैपटाप दिये गए। इस मौके पर प्रबंधक वसीम सिददीकी सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप