रजरप्पा मे ऊर्जा रत्न के रूप में माइनिंग सुपरवाएजर के मूर्ति का अनावरण

सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर मै सोमवार को ऊर्जा रत्न के रूप में माइनिंग सुपरवाएजर के मूर्ति का अनावरण सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन कार्मिक प्रबंधक प्रबंधक आशीष झा ने किया। जिसमें मुख्य रूप से जीएम रजरप्पा पी एन यादव एवं जीएम माइनिंग विनोद कुमार, जीएम एक्सवेशन बरकाकाना उपस्थित हुए। कार्यक्रम में इनमोसा के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सीसीएल कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो, ढोरी क्षेत्र के सचिव पवन कुमार सिंह, बीएडके एरिया के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं रजरप्पा क्षेत्र के अध्यक्ष संजय कुमार सचिव हरिप्रसाद महतो एवं रजरप्पा से सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे। इसके अलावा क्षेत्र के सभी अधिकारी गण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी गण तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप