MP Weather Update : मप्र मे मौसम ने ली करवट, लोगों को ठंड से मिली राहत

मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, ठंड में कमी आई है। दूसरी ओर फिर से बादल छाने लगे है। प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 30 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। लेकिन उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक तीसरे और चौथे सप्ताह से गर्मी बढ़ने लगेगी। रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इस महीने में मावठे के भी आसार है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र में बनी मौसम प्रणालियों के कारण इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। भोपाल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना हुआ है।

Related posts

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

पिता ने किया विरोध, बेटे ने मिलाया राहुल से हाथ

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन