पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी पर जाते समय आवारा मवेशी से टकराकर पुलिसकर्मी हुआ गंभीर रूप से घायल

रायबरेली में पुलिस भारती की परीक्षा मैं ड्यूटी के लिए जाते समय एक पुलिसकर्मी आवारा मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है । घटना आज दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाकिया चौराहे के पास एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक से पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी के लिए जा रहा था । तभी वह आवारा जानवर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल पुलिसकर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल उप निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस भारती की परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे थे। तभी आवारा जानवर से टकरा गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनको स्थानीय लोगों की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है हालत गंभीर बनी हुई है। घायल दरोगा जिले के ही बछरावां थाना क्षेत्र में तैनात है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप