करंट लगने से युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रायबरेली शहर में रविवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना आज दिनांक 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ही छोटा घोसियाना में एक युवक को करंट लगने पर जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि इब्राहिम नाम एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया था। जिसको जांच के बाद मृत घोषित करते हुए अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में शव को रखवा दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप