बाल अधिकार संरक्षण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

बेरमो : ललपनिया थानांतर्गत  डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टी टी पी एस ललपनिया मे सोमवार 19 फरवरी, 2024 को डी ए  वी ,  सीनियर सेकेंडरी स्कूल , टी टी पी एस ललपनिया मे बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक डाॅ प्रभाकर कुमार द्वारा बच्चों संग विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में बाल अधिकार संरक्षण जागरुकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उप महाप्रबंधक (DGM) , TTPS ललपनिया अशोक प्रसाद उपस्थित हुए। Senior Secondary के प्रिंसिपल आकाश कुमार सिन्हा ने बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक श्री कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

वहीं DGM ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा शिक्षा के साथ साथ बाल अधिकार एवं कानून की जानकारी बच्चों के व्यक्तित्व विकास मे आगे जाकर सहायक एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।डाॅ प्रभाकर कुमार ने बाल अधिकारों को परिभाषित करते हुए कहा कि सुरक्षित बचपन सुरक्षित राष्ट्र की संकल्पना है। बाल मुद्दों व बच्चों के कानून किशोर न्याय अधिनियम 2015  की अद्यतन जानकारी शिक्षकों को संवेदनशील बनाते हैं। बच्चों को हर हाल मे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक दुर्व्यवहार, उपेक्षा आदि से मुक्त परिवेश देना है एवं समग्र सर्वांगीण व्यक्तिव विकास में सहयोगी बनना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आकाश कुमार सिन्हा ने कहा कॉरपोरल पनिशमेंट मॉनिटरिंग सेल का गठन जल्द कर दी जाएगी। शिकायत बॉक्स, बाल मित्र मानक के अनुरूप अहर्ताओं का पालन हमारे मार्गदर्शन में शत प्रतिशत किया जायेगा।  किसी बच्चे की कोई शिकायत है तो सबसे पहले मुझे इसकी सूचना दें। हर हाल मे बच्चों की शिकायत दूर की जानी है। पोक्सो कानून 2012, पॉक्सो एक्ट 2020 , बाल उत्पीड़न से जुड़ी कोई भी जानकारी बच्चों के हितधारकों तक उपल्ब्ध करवाया जायेगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
कार्यशाला मे प्रिंसिपल आकाश कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक TTPS ललपनिया, सभी पुरूष महिला शिक्षको व बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।

Related posts

Pitts Modern School के नन्हे मुन्नों में ग्रीन डे की धूम

DJ के धुन में गणपति बप्पा की विदाई

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो