चुनाव के मद्देनजर जिला अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज आडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहाँ पर चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षित करने का प्रबन्ध किया जाए। इसके लिए आडिटोरियम को बेहतर बनाया जाए और साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गौरा बाजार स्थित आईटीआई ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहाँ पर चुनाव के दिन वाहनों की रवानगी के लिए ग्राउंड को व्यवस्थित किया जाए। जिलाधिकारी ने आईटीआई में बने स्ट्रांग रूमों का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि चुनाव से पहले सभी तैयारियां कर ली जाए साथ ही स्ट्रांग रुमो की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)प्रफुल्ल त्रिपाठी, समेत आईटीआई प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर