उभरती प्रतिभा को नजरंदाज कर रही मौजूद सरकार : प्रकाश सिंह

बेरमो विधानसभा के भाजपा युवा नेता प्रकाश सिंह ने जेएसएससी में हुए महाघोटाले में सरकार की निंदा करते हुए कहा मौजूदा सरकार उभरती प्रतिभा को नजरंदाज करने का काम कर रही है। काफी मस्साकत के बाद भी अभ्यर्थियों को कोई विकल्प इस सरकार में नजर नहीं आ रही। वही पिछली बार भाजपा की रघुवर दास की पूर्ण बहुमत की सरकार ने सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने का काम किया था। इंडी गठबंधन के सभी विधायक मंत्री सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की इस सरकार की रवैया से तंग जनता पुनः एक बार फिर हमारी पार्टी को बहुमत से सरकार में लाने का काम करेंगी। वही बेरमो क्षेत्र में भी जनता का मुझे पूरा प्यार मिल रहा है। पार्टी ने अगर मौका दिया तो बेरमो से परिवारवाद को जड़ से खत्म करने का काम करूंगा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप