मिल्लत कमिटि के द्वारा रमजानुल मुबारक के मौके पर 50 जरूरतमंदों के बीच की इफ्तार किट का वितरण किया गया

जरूरतमंद लोगों की सहायता करना अल्लाह की इबादत करने के बराबर है -मोहम्मद कलाम

बेरमो : मिल्लत कमेटी की ओर से फुसरो के मदनी मस्जिद पटेल चौक में रोजेदारों के बीच रमजान के मौके पर सेहरी तथा इफ्तार के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के संयोजक मोहम्मद कलाम खान ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता करना अल्लाह की इबादत करने के बराबर है। साथ ही यंग बुलेट समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान ने कहा की  रोजा रखने वाले लोगों को इफ्तार तथा सेहरी करने में किसी भी तरह की  परेशानी ना हो इसके लिए खाद्य सामग्री वितरण किया गया है। इस बार हम 50 लोगो की मदद कर रहे हैं अगर जरूर पड़ी तो और भी लोगो की मदद करने की कोशिश करेंगे। मौके पर फजरुल रहमान, मुस्ताक अंसारी, अलाउद्दीन शेख, मो इरफान, मो इमरान, फिरोज खान, मनोवर आलम आदि मौजूद थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप