सीवर लाइन हेतु खोदी गई सड़क व दोनो तरफ खड़े वाहनो से आवागमन हो रहा बाधित : सभासद बबलू

रायबरेली में जगह-जगह पर सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोदकर खराब कर दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है। इसी समस्या को लेकर खोदी गई सीसी रोड पर खड़े होने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 17 मार्च 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा घोसियाना में सीवर लाइन पाइप डालने के लिए को दी गई सड़क से जहां लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा की विधायक प्रत्याशी अंजली समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई

वहीं सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। वार्ड नंबर 25 के सभासद बबलू घोसी ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा लगातार मना करने के बाद भी रोड पर ट्रक खड़ा करवाया जाता है। जिसकी शिकायत थाने सहित अन्य अधिकारियों को दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और को दी गई सीसी रोड की वजह से अक्सर जाम की समस्या बनती है और लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं ना तो इस को दी गई रोड को बराबर करवाया जा रहा है ना ही इसको सही से पटवाया जा रहा है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप