बुझ गया घर एकलौता चिराग, लापता युवक का शव खेत में बने गड्ढे से बरामद, क्षेत्र में सनसनी

बरक‌ट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घसकोडीह से लापता युवक 17 वर्षीय मनोज कुमार पिता मेघी महतो घसकोडीह निवासी का शव गांव नजदीक एक खेत में किये गये गड्ढे से बरामद किया गया। विदित हो अपने पुत्र की गुमशुदगी को लेकर मेघी महतो ने बीते दिन बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा पुत्र 22 मार्च शुक्रवार को 12 बजे के करीब अपने घर से लापता हो गया है। वहीं रविवार सुबह जब लोग खेत तरफ गये थे। तो गड्ढे में जमा पानी में शव को देखा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शव को बाहर निकालने पर आंख,नाक और कान से खून निकल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक युवक की रात को हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया है। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक आवेदन देने के बाद अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो युवक का जान बच सकता था। लोगों के मुताबिक मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था जो आज बुझ गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप