Bokaro Thermal : बोकारो थर्मल में सामाजिक सुरक्षा संहिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bokaro Thermal : उपमहाप्रबंधक (प्रशासन), डीवीसी बोकारो थर्मल के कार्यालय में ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के उपनिदेशक राजेंद्र टुडू का औपचारिक दौरा हुआ। उनके साथ रांची स्थित ईएसआईसी शाखा के प्रबंधक भी उपस्थित थे।

यह दौरा मुख्य रूप से लेबर कोड के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा संहिता से संबंधित जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक श्री टुडू ने सामाजिक सुरक्षा संहिता के विभिन्न प्रावधानों, इसके लाभों एवं श्रमिकों के लिए इसकी महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) डीवीसी बोकारो थर्मल के.सी. शर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन) सुनील कुमार, अंजू बोपाय, ट्रेड यूनियन के नेतागण, संविदाकार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment