Bokaro : बीएसएल विस्तारीकरण के जनसमर्थन में 3 अगस्त को आयोजित होगा संगोष्ठी

महाहस्ताक्षर अभियान के तहत इसी दिन से प्रारंभ होगा हस्ताक्षर कार्यक्रम
परियोजना के समर्थन में दस हजार लोग भेजेगें पीएम को पोस्टकार्ड

बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने हेतु प्रस्तावित विस्तारीकरण के जनसमर्थन में आगामी 3 अगस्त को संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सेक्टर 3 में विस्थापित नेता सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में दस हजार बोकारो वासियों द्वारा इस विस्तारीकरण परियोजना के समर्थन में और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने हेतु प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने को लेकर भी रणनीति बनी। तय किया गया कि संगोष्ठी कार्यक्रम में बोकारो के सभी वर्गों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क चलाया जाएगा। इस संगोष्ठी कार्यक्रम से हीं दो लाख लोगों का उपरोक्त विषयों के समर्थन में हस्ताक्षर कराने के कार्य का भी शुभारंभ होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुमार अमित ने कहा कि इस विस्तारीकरण को धरातल पर आने से हीं बोकारो के विस्थापितों, कर्मचारियों और युवा बेरोज़गारों की समस्याओं का समाधान होगा। इससे बोकारो के साथ साथ झारखण्ड के विकास को भी रफ़्तार मिलेगा। विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि विस्तारीकरण से एक ओर बेरोज़गार विस्थापित युवाओं के समक्ष रोज़गार के अवसर खुलेंगें। वहीं दूसरी ओर विस्थापित गाँवों का भी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। डिप्लोमा यूनियन महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीएसएल के विस्तार होने से यहाँ मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी साथ साथ लम्बित माँगें भी पुरी होंगी। अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार महतो ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोकारो का विस्थापित अब अपने अधिकारों के प्रति सजग है। प्लांट के विस्तारीकरण के साथ साथ प्रबंधन को विस्थापित हितों को सुरक्षित रख अप्रेंटिस संघ के युवाओं के नियोजन प्रक्रिया में गति लाना चाहिए। बैठक का संचालन धनंजय चौबे और धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने किया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठन से करण गोराई, लालबाबू सिंह, चन्द्रप्रकाश, कृष्णा कालिन्दी, नितेश सिंह, एस.एन सिंह, विमल आदि भी उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment