Celebration of Sohrai Jatra : सोदाग में धूमधाम से मनाया गया सोहराई जतरा, खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा हुए शामिल

Celebration of Sohrai Jatra : खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा का ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और ढोल नगाड़ों के साथ किया गर्मजोशी से स्वागत

  1. सोहराई जतरा ने गांव की एकता, संस्कृति और पारंपरिक गौरव को जीवंत किया

Celebration of Sohrai Jatra : सोदाग गांव में पारंपरिक उल्लास और हर्षोल्लास के साथ सोहराई जतरा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक के पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने पूजा स्थल पर पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक नृत्य, फूल-माला और ढोल-नगाड़े के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

आयोजन समिति की ओर से दिन में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वहीं रात्रि में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया पत्रस तिर्की, पडाह राजा, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सोहराई जतरा ने एक बार फिर गांव की एकता, संस्कृति और पारंपरिक गौरव को जीवंत कर दिया।

Other Latest News

Leave a Comment