Chhath Puja 2025 : डीवीसी, बोकारो थर्मल में महापर्व छठ पूजा का उल्लास

Chhath Puja 2025 : आस्था और सूर्योपासना के महापर्व “छठ पूजा” पूरे बोकारो थर्मल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है

Chhath Puja 2025 : डीवीसी, बोकारो ताप विद्युत केंद्र परिसर और आस-पास के आवासीय क्षेत्रों में छठ पूजा का विशेष आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हुई, जहाँ व्रती महिलाओं ने पवित्रता और सात्विकता का संकल्प लिया।

खरना के दिन व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम को गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं आज संध्या अर्घ्य के मौके पर कोनार नदी के किनारे सूर्यदेव की पूजा आराधना पश्चात घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही पूरा वातावरण “छठ मईया” के गीतों और भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

डीवीसी प्रबंधन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन और पंचायत सदस्यों के सहयोग से नदी के घाटों तक जाने वाले रास्तों के किनारे लाइट से सजावट की गई है । प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है। छठ पूजा न सिर्फ आस्था का पर्व है, बल्कि यह प्रकृति, परिवार और अनुशासन का संदेश भी देता है। छठ मईया सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ ।

Other Latest News

Leave a Comment