Meerut News : मेरठ में आज सुबह मुख्य सतर्कता अधिकारी ( केंद्र ) अजय कुमार सिंह और मेरठ के जिलाधिकारी वीके सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ सतर्कता अभियान के तहत कई किलोमीटर लंबी रैली निकाली।
इस रैली में भ्रष्टाचार को खत्म करने का आह्वान किया गया और साथ ही विभागों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया । ये रैली आज सुबह छः बजे मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क से शुरू हुई और छावनी स्थिति कुलवंत सिंह स्टेडियम में इसका समापन किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली और भारत माता की जय के नारे लगाए ।

इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने की ज़िम्मेदारी किसी एक की नही है बल्कि ये हम सबको मिलकर रोकना होगा। उन्होंने कहा कि आप जब बढ़े होंगे तो उम्मीद है कि ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि जहां भी आप गड़बड़ देखें तो तुरंत उसकी शिकायत अधिकारियों से करें ।










