Test Team Of The Year 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने साल 2025 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को कप्तान बनाया गया है। टीम में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें भारत (India) के तीन बल्लेबाज—केएल राहुल (KL Rahul), शुभमन गिल (Shubman Gill) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। बल्लेबाजी, ऑलराउंडर और गेंदबाजी सभी विभागों में शानदार संतुलन रखने वाली इस टीम में नए साल की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी झलक देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं पूरी टीम और उनके प्रदर्शन के बारे में…
केएल राहुल और ट्रैविस हेड/Test Team Of The Year 2025
टीम के ओपनिंग स्लॉट पर भारत के केएल राहुल (KL Rahul) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) को चुना गया है। केएल राहुल ने इस साल 10 मैचों में 813 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं और औसत 45.16 रही। वहीं ट्रैविस हेड ने 21 पारियों में 817 रन बनाए, औसत 40.85 के साथ। दोनों ने साल भर की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार शानदार पारियां खेली।

गिल, रूट और बावुमा की शक्ति
मिडिल ऑर्डर में भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill), इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) और साउथ अफ्रीका के टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को जगह मिली है। गिल ने 70.21 की औसत से 983 रन बनाए, जबकि रूट ने 805 रन बनाए। कप्तान बावुमा ने 51.66 की औसत से 310 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को WTC खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह लाइनअप बल्लेबाजी में गहराई और अनुभव दोनों प्रदान करता है।
एलेक्स कैरी और बेन स्टोक्स
विकेटकीपर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी (Alex Carey) को चुना गया है। उन्होंने 767 रन बनाए और 44 कैच व 5 स्टंपिंग की। टीम में एकमात्र ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को शामिल किया गया है, जिन्होंने 496 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इन दोनों की मौजूदगी टीम में संतुलन और मैच जीतने की क्षमता बढ़ाती है।
बुमराह और स्टार्क की धार
तेज गेंदबाजी में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को चुना गया है। स्पिन में साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर (Simon Harmer) को मौका मिला है। बुमराह ने 31 विकेट लिए, स्टार्क 55 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, जिन्होंने 764 रन बनाए और 25 विकेट लिए।










