Daffodils Academy : डैफोडिल्स एकाडेमी में वार्षिक महोत्सव की धूम

बांकुड़ा : छातना स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी (Daffodils Academy) में वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य-संगीत, चुटकुला, नाटक। कविता, आदि प्रमुख था। नृत्य कला में स्कुल चले हम, झूमर झुमुर नुपुर बजे, बुलबुल पाखि, एक बार नाचो गो श्यामा, रंग दे वसंती, काला चश्मा, आदि प्रमुख था।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी, सौरभ ढलला, वि.डी.ओ, छातना, रंजीत सिंह, डायरेक्टर संत जेवियर स्कुल, बांकुड़ा, राजीब मुखर्जी, विशिष्ट समाज सेवी छातना, अशोक सेन, विशिष्ट समाज सेवी, बांकुड़ा, लायन मयना पात्र, अध्यक्ष, लायन क्लब बांकुड़ा सेन्ट्रल, बंकिम मिश्र, सभापति, छातना पंचायत समिति, सत्येन बनर्जी, संस्थापक डैफोडिल्स एकाडेमी, छातना, रूपा गांगुली, विद्यालय प्राचार्य ने शिक्षा एवं अनुशासन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी विशिष्ट अतिथिओ को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय एजुकेशन डायरेक्टर शांतबृत सेन ने अतिथिओ को धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment