Dhanbad : प्रबंधन की वादा खिलाफी नीतियों के विरोध में कुसतौर बीएनआर सीएचपी साईडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर 24 दिसंबर 2025 से अनिश्चितकालीन कोयला का डिस्पैच ठप कर दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर मजदूरों ने बताया की पूर्व कार्यक्रम के तहत हम मजदूरों की जायज मांगों को लेकर दिनांक 08/09/2025 को केंदुआडीह थाना में थाना प्रभारी व पुटकी अंचलाधिकारी के समक्ष त्रिपक्षिय वार्ता कराई गई, जिसमें यह कहा गया था कि 16/09/2025 को ठेकेदार को सिक्युरिटी मनी जमा करने के बाद लौंग टर्म में ठेकेदार आ जएगा जिसमे मजदूरों को नियमित 26 दिनों का लगातार काम दिया जाएगा परंतु प्रबंधन की ओर से आजतक किसी भी प्रकार का कोई सकारात्मक पहल नही किया गया एवं दिनांक 17/12/2025 से 23/12/2025 तक हमलोगों के द्वारा साप्ताहिकी धरना प्रदर्शन भी किया गया पर प्रबंधन की कानो में ज्यूँ तक नही रेंगी।

वहीं आर्थिक तंगी के कारण मजदूर सपरिवार भुखमरी के कगार से जूझ रहे है। गरीबी की मार से उनके बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। कई लोग तो बीमार भी हो चुके है इलाज के पैसे नही है वहीं कोई बीमार से स्वर्ग भी सिधार गए है जिससे प्रबंधन के प्रति मजदूरों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बाध्य होकर पीड़ित मजदूरों द्वारा दिनांक 24/12/2025 से कुस्तौर सीएचपी साईडिंग में कोयला का डिस्पैच अनिश्चित कालीन के लिए ठप कर दिया गया है। जिसकी होने वाले क्षतिपूर्ती की पूर्ण जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
इस संदर्भ में बीसीसीएल प्रबंधन व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित कर दी गई है। मौके पर माणिक चंद नोनियाँ, अशोक कुमार पासवान, दुखन पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मनोहर राउत, कबिन्दर राम, सिया यादव, मुनिया देवी इत्यादि दर्जनो लोग मौजूद थे।










