परदेसीपुरा पुलिस की तत्परता से जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, क्षेत्र में घूमता मिलने पर पुलिस ने दबोचा

इंदौर शहर में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बदर बदमाश श्रवण गंगापरी को हनुमान मंदिर कल्याण मिल मैदान के पास से दबोच लिया। आरोपी पर पूर्व में दर्ज एक दर्जन से अधिक अपराधों का बोझ है, और जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम (MP NSA) की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी का पूरा मामला

श्रवण पिता सुरेश गंगापरी, उम्र 35 वर्ष, निवासी 459 कुलकर्णी का भट्टा, इंदौर मूल का है। उसे 13 जून 2025 को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह आदेश की अवहेलना करते हुए शहर में घूमता पाया गया। परदेशीपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न अपराध दर्ज हैं, जिनमें हिंसा, चोरी और अन्य गुंडागर्दी के मामले शामिल हैं। पुलिस ने तुरंत MP NSA की धारा 14 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया और कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह घटना इंदौर नगरीय पुलिस की चल रही अभियान का हिस्सा है, जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिला बदर अपराधियों की सतत निगरानी की जा रही है। मध्य प्रदेश में ऐसी कार्रवाइयों को मजबूत बनाने के लिए हाल ही में सीएम मोहन यादव के आदेश पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया था, जिसमें 141 जिला बदर बदमाशों को एक रात में ही पकड़ा गया था। इंदौर में भी इसी दिशा में सतर्कता बरती जा रही है।

अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश : वरिष्ठ अधिकारी

इंदौर शहर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन 2 कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -2 अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा जोन- 2 हिमानी मिश्रा के सख्त निर्देश हैं। इनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा के नेतृत्व में टीम ने यह सफल कार्रवाई की।

सराहनीय भूमिका

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा, कार्यवाहक प्रधानआर 3299 महेंद्र चौधरी, आरक्षक 1137 मोहर सिंह, आरक्षण 4028 राजेंद्र, आरक्षक 474 जयवेंद्र गुर्जर, आरक्षक 3640 जितेंद्र, आरक्षक 3895 किशोर, सैनिक 497 राजेश की सराहनीय भूमिका रही।

Other Latest News

Leave a Comment