रायबरेली : जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनीता ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा सीधे किसानों से धान क्रय हेतु समर्थन मूल्य धान कॉमन रु० 2369.00 एवं ग्रेड ‘ए’ रु० 2389.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रू० 69.00 प्रति कुन्तल अधिक धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने सभी किसान बंधुओं से कहा है कि अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण करवाते हुए राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपना धान विक्रय कर भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने उप कृषि निदेशक से कहा है कि जनपद रायबरेली के सभी कृषक बंधुओं को इस सम्बन्ध में एस०एम०एस० के माध्यम से सूचित करें जिससे जनपद में अधिक से अधिक संख्या में धान विक्रय हेतु कृषक अपना ऑनलाइन पंजीकरण ससमय करा सके एवं भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठा सके तथा किसानों को प्रेषित किये गये एस०एम०एस० की संख्या से कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराएं, जिससे उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर अवगत कराया जा सके।











