Grenade Attack Hits Army Camp: असम में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड हमला! तीन जवान गंभीर रूप से घायल, एक घंटे तक चली गोलीबारी

Grenade Attack Hits Army Camp: काकोपाथर में देर रात दहशत: आर्मी कैंप पर ताबड़तोड़ ग्रेनेड अटैक, सेना ने इलाके को घेरा

Grenade Attack Hits Army Camp: असम (Assam) के तिनसुकिया जिले से देर रात एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। काकोपाथर इलाके (Kakopathar) में स्थित आर्मी कैंप (Army Camp) को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसके बाद करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। इस हमले में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाकों की आवाजों से पूरा इलाका दहल उठा और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हमले के तुरंत बाद सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया गया। आइए जानते हैं पूरी खबर आखिर है क्या…

देर रात आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक से मचा हड़कंप/Grenade Attack Hits Army Camp

सूत्रों के अनुसार, असम के तिनसुकिया जिले (Tinsukia) के काकोपाथर (Kakopathar) इलाके में गुरुवार देर रात भारतीय सेना के 19 ग्रेनेडियर्स यूनिट के कैंप पर ग्रेनेड फेंके गए। धमाके इतने तेज़ थे कि आसपास के कई घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। हमले के तुरंत बाद कैंप के अंदर और बाहर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो लगभग एक घंटे तक जारी रही। तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नज़दीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान इलाके में भारी तनाव का माहौल बना रहा।

इलाके की घेराबंदी और अलर्ट मोड पर स्थानीय प्रशासन

हमले के बाद सेना और पुलिस ने काकोपाथर (Kakopathar) इलाके की घेराबंदी कर दी है। नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। जांच एजेंसियां हर दिशा में तलाशी अभियान चला रही हैं। सेना के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं ताकि हमलावरों का कोई भी निशान छूट न जाए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। इस हमले के बाद पूरे तिनसुकिया क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ULFA (I) पर शक, किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA-इंडिपेंडेंट) का हाथ हो सकता है। यह वही गुट है जो असम और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय माना जाता है। इससे पहले बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एनएससीएन (K-YA) गुट के उग्रवादियों ने असम राइफल्स के एक कैंप पर हमला किया था। ऐसे में दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंधों की जांच की जा रही है।

सेना की जवाबी कार्रवाई और बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है। हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के जंगलों और संभावित छिपने के ठिकानों में कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) चलाया जा रहा है। फिलहाल तीन घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है। उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में हमले की रणनीति और संभावित आतंकी नेटवर्क पर चर्चा की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Other Latest News

Leave a Comment