Gujarat Ministers Expansion: गुजरात कैबिनेट विस्तार: हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री शपथ ग्रहण।

Gujarat Ministers Expansion: CM भूपेंद्र पटेल की नई टीम: गुजरात में 25 नए मंत्रियों का मंत्रिमंडल विस्तार, 9 पुराने मंत्री बाहर।

Gujarat Ministers Expansion: गुजरात (Gujarat) में शुक्रवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 25 मंत्रियों को शपथ दी गई, जिसमें छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। हर्ष संघवी को राज्य का नया डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया, जबकि जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जडेजा 35 साल की उम्र में मंत्री बनीं। इस विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। आइए जानते हैं नए मंत्रिमंडल में किन नेताओं को मिली जगह और किसे बाहर रखा गया।

नई कैबिनेट में शामिल हुए प्रमुख चेहरे/Gujarat Ministers Expansion

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिली है। हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया। जितेंद्र वाघाणी और अर्जुन मोढवाडिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja), मोरबी से विधायक कांति अमृतिया (Kanti Amrutiya), अरावली से पी.सी. बरंडा (PC Baranda), कच्छ जिले के अंजार से त्रिकम छंगा (Trikam Chhanga), नवसारी के गणदेवी से नरेश पटेल, वाव से स्वरूपजी ठाकोर और डीसा से प्रवीण माली ने भी शपथ ग्रहण की।

नए मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण

नए मंत्रिमंडल में आठ पाटीदार, आठ ओबीसी, चार आदिवासी, तीन अनुसूचित जाति विधायकों को जगह दी गई है। जैन समुदाय से हर्ष संघवी, क्षत्रिय समुदाय से रिवाबा जडेजा को शामिल किया गया। इस मंत्रिमंडल में हार्दिक पटेल (Hardik Patel), अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) और दो आंदोलनकारी नेताओं को जगह नहीं मिली। इसके जरिए गुजरात सरकार ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नई टीम बनाई है।

बाहर किए गए पुराने मंत्री

गुजरात के नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने मंत्रियों को बाहर रखा गया। इसमें राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुबेरभाई डिंडोर, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, भीखूसिंह परमार, कुंवरजीभाई हलपति और बच्चू खाबर शामिल हैं। 16 अक्टूबर को भूपेंद्र पटेल सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद यह बड़ा विस्तार किया गया।

2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी और आगे की राह

इस मंत्रिमंडल विस्तार को 2027 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2027) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इसमें खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया है। नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) मौजूद रहे। अब यह नई टीम आगामी चुनौतियों और चुनावी रणनीतियों के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देती है।

Other Latest News

Leave a Comment