परिवार और समाज की रीढ़ मानी जाने वाली बहुओं के योगदान को सम्मान देने और घर-परिवार में स्नेह एवं सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार सुबह लाल चूनर संस्था की सभी महिलाएं मंगल भवन में एकत्रित हुईं। यहां से बैंड-बाजे की धुन के साथ महिलाएं बाजार होते हुए राजमहल तक पहुँचीं और एसडीएम निधि भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश में 01 अक्टूबर को “बुहुरानी दिवस” मनाने की अपील की गई। इस दिवस का मकसद परिवारों को मजबूत बनाना, बहुओं के योगदान को सम्मान देना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।


ज्ञापन देने के दौरान बैंड-बाजे की धुन पर घूमर संगीत बजे और लाल चूनर गैंग की संस्थापक मोना सुस्तानी सहित सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। एक महिला ने तो एसडीएम का हाथ पकड़कर उन्हें भी नृत्य में शामिल कर लिया, और इस तरह निधि भारद्वाज ने भी कुछ कदम उठाकर कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया।
ज्ञापन देने के बाद महिलाएं फिर मंगल भवन लौट आईं। संस्था ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को फिर से जगाना और घर-घर में स्नेह, सहयोग व समझदारी का माहौल बनाना है। संस्था पिछले चार वर्षों से 01 अक्टूबर को बुहुरानी दिवस मनाती आ रही है, जिसमें महिलाओं और बहुओं को सम्मानित किया जाता है ताकि उनके योगदान और त्याग की पहचान समाज में बनी रहे।