India vs Australia Washed Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला (T20 Match) क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच लेकर आया था, लेकिन आसमान से बरसती बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। कई बार बाधित हुए खेल के बाद अंपायरों को मुश्किल फैसला लेना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार शुरुआत ने उम्मीदें जगा दी थीं, मगर मौसम ने किसी को खुश होने का मौका नहीं दिया। यह मुकाबला जहां शुरू हुआ, वहीं अधूरा रह गया और फैंस मायूस होकर स्टेडियम से लौटे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
बारिश ने बिगाड़ा खेल का मजा/India vs Australia Washed Out
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 29 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन मौसम ने इस हाई-वोल्टेज मैच का पूरा आनंद छीन लिया। नई दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते मैच में बार-बार खलल पड़ा। शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहे, और जैसे ही खेल आगे बढ़ने लगा, बूंदाबांदी ने फिर रोक दिया। ग्राउंड स्टाफ ने पूरी कोशिश की, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। आखिरकार अंपायरों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और ग्राउंड की स्थिति को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला लिया। इस निर्णय से दर्शकों की उत्सुकता पर ठंडा पानी पड़ गया, क्योंकि सभी इस सीरीज की रोमांचक शुरुआत देखने की उम्मीद में थे।

जब चमके भारतीय बल्लेबाज
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तेजी से रन बनाए और शुरुआती ओवरों में ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों (Australian Bowlers) पर दबाव बना दिया। टीम इंडिया (Team India) ने महज 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन जुटा लिए थे। शुभमन गिल ने 37 रन और सूर्यकुमार यादव ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाज जिस तरह खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। लेकिन तभी एक बार फिर आसमान से बारिश की झड़ी लग गई, जो इतनी तेज थी कि खेल को दोबारा शुरू करना संभव नहीं हो पाया।
फैंस की उम्मीदों पर बारिश की मार
क्रिकेट फैंस इस मैच के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। स्टेडियम में बैठे दर्शक छाते लेकर आसमान की ओर टकटकी लगाए थे कि शायद बारिश थमे और खेल दोबारा शुरू हो सके। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि इतने बड़े मुकाबले का इस तरह रद्द हो जाना बेहद निराशाजनक है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही मुकाबले खास रहते हैं, लेकिन इस बार मौसम ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेल के बीच में रुकने और दोबारा शुरू न हो पाने से खिलाड़ियों का भी उत्साह कम होता दिखा। यह मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ और फैंस मायूस होकर लौट गए।
अब निगाहें मेलबर्न के मुकाबले पर
पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई हैं। सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। वहां के मौसम को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम जहां अपनी लय को बनाए रखना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) पिछली बाधा को भूलकर नए जोश से उतरने की कोशिश करेगी। यह मैच सीरीज के लिहाज से बेहद अहम रहेगा, क्योंकि जीतने वाली टीम को शुरुआती बढ़त मिल जाएगी। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि मेलबर्न (Melbourne) का आसमान साफ रहे और बारिश इस बार खेल का मजा खराब न करे।










