Indore Police Nab Criminal: इंदौर पुलिस ने शहर में डकैती की योजना रच रहे कुख्यात अपराधी आशीष पाल को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर पहले से 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम ने लगातार निगरानी और सटीक सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एमआर 04 रोड क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर वारदातों की योजना बनाई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।
पुलिस ने दबोचा फरार सरगना आशीष पाल/Indore Police Nab Criminal
पुलिस थाना परदेशीपुरा (Police Station Pardeshipura) की टीम ने डकैती की योजना से जुड़े मुख्य सरगना आशीष पाल को 10 अक्टूबर 2025 की रात पंचवटी, लसुडिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी। 6 अक्टूबर को पुलिस ने एमआर 04 रोड स्थित साईं मंदिर के पास से उसके चार साथियों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा था। उस वक्त आशीष पाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया। आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल और तड़तड़ीदार चाकू भी बरामद किए गए। यह वही गिरोह था जो एमआर 04 रोड के सुनसान इलाकों में राहगीरों को लूटने की योजना बना रहा था।

आदतन अपराधी, एक महीने में तीन वारदातें
मुख्य आरोपी आशीष पाल (Ashish Pal) पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले एक महीने में उसने तीन अलग-अलग अपराधों को अंजाम दिया। आरोपी और उसके साथी एमआर 04 रोड के आसपास सुनसान स्थानों पर राहगीरों को निशाना बनाते थे। वे बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे और हथियार के रूप में धारदार चाकू रखते थे। पुलिस की सतर्कता से पहले ही उसके चार साथी — आदर्श तिवारी, राज वर्मा, नागेश वाघ और राकेश रायकवार — गिरफ्तार किए जा चुके थे। इस गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस को राहत मिली है, क्योंकि यह गिरोह शहर में बढ़ते लूट और डकैती मामलों का प्रमुख कारण बना हुआ था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
डकैती (Robbery) की योजना को नाकाम करने और फरार सरगना की गिरफ्तारी में पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम ने अहम भूमिका निभाई। थाना प्रभारी निरीक्षक आर.डी. कानवा (R.D. Kanwa) के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक देवीसिंह मीणा, देवेन्द्र यादव, राजकुमार दुबे, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र राजपूत, विकास सिंह, दिनेश गोलाने, जितेन्द्र रावत, मोहर सिंह, सैनिक अश्विन गायकवाड़ (Ashwin Gaikwad) और सायबर सेल झोन-2 इंदौर के आरक्षक विनीत व प्रवीण की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा अपराध नियंत्रण के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।