International Wushu Competition :अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी पूर्णिमा लिंडा को कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया सम्मानित

International Wushu Competition पूर्णिमा लिंडा ने कांके ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया : सुरेश बैठा

International Wushu Competition : चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर झारखण्ड लौटी कांके की बेटी पूर्णिमा लिंडा का जोरदार स्वागत किया गया। गुरुवार को कांके विधायक सुरेश बैठा ने कांके लक्ष्मण चौक के समीप पूर्णिमा लिंडा का स्वागत कर सम्मानित किया।

मौके पर कांके कांग्रेस कमिटी के द्वारा भी पूर्णिमा लिंडा का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि पूर्णिमा लिंडा चीन में हो रहे अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीत कर कांके ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। मैं जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्णिमा लिंडा के सम्मान के लिए नौकरी की मांग करूंगा।

विधायक ने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है. लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से इनकी प्रतिभा को पहचान नहीं मिल पाती है। मेरी हमेशा से सोच रही है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखरने का मौका मिले, इस दिशा में मैं खिलाड़ियों के प्रति हमेशा संवेदनशील हूं। कांके विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही तीन स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। जिसमें एक स्टेडियम जो ऊपर कोनकी में बनने का प्रस्ताव है लेकिन उसमें वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण फाइल रुका हुआ है, लेकिन दो स्टेडियम निश्चित रूप से जल्द ही कांके विधानसभा के खिलाड़ियों को मिलेगा।

इसके अलावे हर 26 जनवरी को क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा के सम्मान में मैं सम्मान समारोह का आयोजन करूंगा और खिलाड़ियों को सम्मानित करूंगा। सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्णिमा लिंडा की माता मंजू कश्यप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, कांग्रेस नेता मदन महतो, महेश कुमार मनीष, मनीष महतो, अरविन्द राम, प्रशांत बैठा, रामदेव सिंह, रीता चौधरी सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment