
Katarnia Ghat Traffic Chaos: बहराइच (Behraich) के कतर्निया घाट (Katarnia Ghat) संरक्षित वन क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रैक्टर और उससे जुड़ा थ्रेसर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और बीच मार्ग पर पलट गया। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच संयोग से उस मार्ग से गुजर रहे DFO कतर्निया घाट भी जाम में फंस गए। जैसे ही जानकारी वन विभाग तक पहुंची, मौके पर टीम रवाना की गई। आगे जो हुआ, उसने राहत की सांस दिलाई, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए।
अनियंत्रित ट्रैक्टर से मचा हड़कंप/Katarnia Ghat Traffic Chaos
कतर्निया घाट (Katarnia Ghat) संरक्षित वन क्षेत्र के बिछिया बैरियल और मोटे बाबा के बीच मंगलवार को एक ट्रैक्टर और उससे जुड़ा थ्रेसर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। थोड़ी दूरी तय करने के बाद थ्रेसर पलट गया, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई। घटना के बाद कुछ समय तक राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोग पैदल निकलने तक को मजबूर हो गए।

जाम में फंसे DFO, हरकत में आया वन विभाग
इसी दौरान क्षेत्र से गुजर रहे DFO कतर्निया घाट भी इसी जाम में फंस गए। जैसे ही विभाग को इस बात की जानकारी हुई, वन रेंज और वन वाचरों की टीम तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर पहुंचकर टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पलटे हुए थ्रेसर को किनारे कराया। कुछ ही देर में भारी वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का कार्य शुरू हुआ। वन विभाग की तत्परता के चलते स्थिति काबू में आई और सड़क पर यातायात बहाल किया जा सका।
स्थानीयों ने जताई नाराजगी, उठे सवाल

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग या मजबूत पटरी बनी होती, तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग पर आए दिन वाहन फिसलकर पलट जाते हैं, जिससे लोगों की जान-माल को खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें : Monkey Attacked : बाइक से अंतिम संस्कार में जा रही मां बेटे पर बंदर ने किया हमला, मां की हालत गंभीर, इलाज जारी










