कृषक समृद्धि आयोग सदस्य कुलजीत सिंह ने जिले का किया दौरा

मा0 सदस्य कृषक समृद्धि आयोग कुलजीत सिंह ने जिले का दौरा किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण व उद्यान विभाग आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अपने जनपद भ्रमण के क्रम में उन्होंने सबसे पहले सुल्तानपुर रोड स्थित दाऊद नगर में आरएसटीआई सेंटर का निरीक्षण किया। केंद्र में संचालित कक्षाओं का अवलोकन कर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषि स्नातकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया। आयोग सदस्य ने राजकीय बीज भंडार केंद्र लालगंज का निरीक्षण भी किया। यहां पर उन्होंने की किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।

इस अवसर पर उनके द्वारा दो किसानों को तोरिया मिनीकिट का पैकेट वितरित किया गया। इसके उपरांत उन्होंने साधन सहकारी समिति सतांव का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने खाद की उपलब्धता और मांग के अनुपात में वितरण के तहत अभिलेखों का परीक्षण किया, किसानों से वार्ता की, उनके सुझाव लिए और निर्देश दिया कि किसानों को मानक के अनुसार ही खाद का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को हर हाल में समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। यदि किसी समिति के द्वारा किसानों से खाद का अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो उस पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए।

लालगंज के सामुदायिक केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लिया हिस्सा, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने लालगंज के सामुदायिक केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। यहां पर उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक भी लिया। कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं की गुणवत्ता भी परखी।

गो आश्रय स्थल कान्हा उपवन लालगंज का किया निरीक्षण

कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल कान्हा उपवन चांदा लालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में चारा,पानी, भूसा स्टॉक, पशुओं की टैगिंग,चिकित्सा व प्रकाश की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के समय गौशाला में कुल 265 गोवंश थे तथा भूसा भण्डार गृह में पर्याप्त मात्रा में चोकर व पशु आहार उपलब्ध पाया गया। उन्होंने गौशाला परिसर में साफ-सफाई पर संतोषजनक व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गोवंशो की समय-समय पर चिकित्सकीय जांच भी कराई जाए। यदि कोई गोवंश संक्रमित पाया जाता है तो उसको अलग कर उसका उचित उपचार कराया जाए।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कुलदीप द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, एलडीए रूपेश दुबे, सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment