Raebareli News : मेधावी छात्रा प्रांजलि को प्राशिसं डलमऊ ने किया सम्मानित

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले का शुभारंभ

Raebareli News : फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले में रविवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा प्रांजलि, निवासी मुराई बाग, डलमऊ को आयोजन समिति की ओर से शिवानंद मिश्र लाले सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा डलमऊ के अध्यक्ष योगेश सिंह ने भी मेधावी छात्रा प्रांजलि को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर जिले के कई ख्यातिप्राप्त शिक्षकों, साहित्यकारों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। पुस्तक मेले में पाठकों ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों की खरीददारी की और साहित्य के प्रति अपनी रुचि दर्शाई।

आयोजन समिति ने बताया कि यह पुस्तक मेला 9 नवम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रमणि बाजपेई, अध्यक्ष प्राशिसं शाखा सतांव द्वारा किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment