जगज्जननी माँ भगवती की उपासना का पावन महापर्व शारदीय नवरात्रि आज से आरंभ हो गया। प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी साधु-संतों के संग भीम सरोवर पहुंचे और पवित्र जल से कलश भरकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शंखध्वनि, घंटे-घड़ियाल और वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजते वातावरण में यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर स्थित शक्ति मंदिर तक पहुँची।

कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ। मां दुर्गा की आराधना हेतु दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी भागवत कथा, विशेष हवन-पूजन और आरती का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस दौरान मंदिर में उमड़ी। भक्तिभाव से सराबोर वातावरण में जयकारों के बीच मंदिर परिसर दिव्यता और आस्था से आलोकित हो उठा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुरक्षा, यातायात और दर्शन व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए हैं।
गोरखनाथ मंदिर की इस भव्य कलश शोभायात्रा ने नवरात्रि की पावन शुरुआत को और भी मंगलमय बना दिया।