आज से शुरू होंगे नवरात्र, नौ दिन भक्त करेंगे मां की आराधना

दो वर्ष में हो जाएगा मंदिर कार्य पूर्ण, गर्भ गृह कार्य छह माह में पूर्ण करने रखा लक्ष्य

राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील भैंसवा माताजी गांव में ॐ आकार पहाड़ी पर विराजित माता बिजासन के धाम भैंसवा माताजी में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के महापर्व पर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर नो दिनों तक भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। नौ दिनों तक लगातार भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु जप तप ओर आराधना करेंगे ।

इस वर्ष नवरात्र पर्व के लिए आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए मां बिजासन सेवा नया द्वारा संपूर्ण तैयारियां की गई है। ट्रस्ट समिति के सचिव तहसीलदार आकाश शर्मा द्वारा बताया गया कि नो दिनों तक ही हमारी राजस्व टीम पुलिस विभाग के साथ मिल कर भक्तों को माता बिजासन के सुलभता से शांतिप्रिय दर्शन हो इसके लिए व्यवस्था में लगाए गए हैं।

पेयजल के लिए मंदिर पर मौजूद संसाधनों के साथ अतिरिक्त पेयजल टैंकर लगाए गए हैं। साफ सफाई स्वच्छता हेतु मौजूद सफाई कर्मियों के साथ नो दिनों तक अस्थाई सफाई कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा। आने वाले भक्तों के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें निर्धारित शुल्क देकर दर्शनार्थी अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए पार्किंग का उपयोग करे इसके लिए वाहन पार्किंग साथ में पार्किंग स्थान पर पेयजल वा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था जुटाई गई है।

वहीं थाना प्रभारी अनिल राहोरिया द्वारा बताया गया कि माता बहनों वा बुजुर्गों के साथ सभी भक्तों की सुरक्षा हमारा दायित्व है इसी लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है, जो थाने के बल के साथ अपनी सेवाएं देगा मुख्य रूप से मंदिर, पार्किंग, यातायात स्थानों पर पुलिस बल लगाया जाएगा।

वहीं माता को आस्था की चुनर लेकर आने वाले सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया द्वारा चुनर यात्रियों से डीजे बजाने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं मंदिर परिसर में स्वास्थ विभाग द्वारा अस्थाई अस्पताल खोला जाएगा, वहीं फायर वाहन के साथ 108 एंबुलेंस वाहन वा पुलिस सहायता डायल 112 वाहन नो दिनों यह यह उपलब्ध रहेगा।

वहीं आपको बता दे कि नो दिनों तक आसपास के गांवों सहित राजगढ़, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा तहसील के साथ आगर एवं शाजापुर जिले के सैकड़ों गांवों से लोग कोसों पैदल चल आस्था की चुनर माता को समर्पित करेंगे। माता बिजासन धाम पर माता के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है, जिसमें करीब दो सो फिट लंबी ओर दो सो फिट चौड़ाई परिधि में करीब पैंसठ फीट गहराई से मंदिर निर्माण के लिए स्ट्रक्चर बनाया गया है। वहीं मकराना पत्थर से नागर शैली में मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है मंदिर शिल्पकार प्रभु प्रजापति सिरोही राजस्थान के द्वारा उनके कुशल कारीगरों से करवाया जा रहा है। जिसमें गर्भगृह का कार्य साठ प्रतिशत किया गया है, वहीं मंदिर पूर्णतः का लक्ष्य छः माह रखा गया है।

Other Latest News

Leave a Comment