NDA Released Bihar Election Manifesto: बिहार चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) की जंग में एनडीए (NDA) ने आज अपने ‘संकल्प पत्र’ (Manifesto) के जरिए बड़ा दांव चला है। घोषणापत्र में ऐसे कई वादे किए गए हैं जो राज्य की राजनीति, अर्थव्यवस्था और रोज़गार के समीकरण को पूरी तरह बदल सकते हैं। एक ओर जहां गठबंधन ने करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए राहत की नई योजनाएं पेश की हैं। 125 यूनिट फ्री बिजली से लेकर 4 शहरों में मेट्रो सेवा और ₹1 लाख करोड़ निवेश तक, घोषणापत्र में घोषणाओं की झड़ी है। आइए जानते हैं एनडीए के इस चुनावी संकल्प पत्र के सभी बड़े वादे और योजनाएं विस्तार से।
1 करोड़ रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर जोर/NDA Released Bihar Election Manifesto
एनडीए (NDA) ने बिहार में एक करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प लिया है। इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में पद शामिल होंगे। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जबकि राज्य में पहली बार ‘कौशल जनगणना’ कराई जाएगी, जिससे युवाओं की प्रतिभा को पहचाना जा सके। गठबंधन ने बिहार को ‘ग्लोबल स्किलिंग हब’ बनाने का लक्ष्य रखा है। महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ (Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana) लाई जाएगी, जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और सफल उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए ‘मिशन करोड़पति’ की शुरुआत होगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बड़े वादे
किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत प्रत्येक किसान को प्रति फसल ₹3,000 यानी सालाना ₹9,000 की सहायता मिलेगी। सरकार हर पंचायत में फसल खरीद केंद्र खोलेगी ताकि उचित मूल्य सुनिश्चित हो सके। साथ ही सिंचाई, गोदाम, और प्रसंस्करण इकाइयों सहित ₹1 लाख करोड़ के कृषि निवेश का वादा किया गया है। ‘बिहार दुग्ध मिशन’ और ‘मत्स्य मिशन’ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी और मत्स्य पालन के लिए चिलिंग सेंटर, क्लस्टर और कोल्ड स्टोरेज विकसित किए जाएंगे। इन योजनाओं से किसानों और मछुआरों की आमदनी में सीधा इजाफा होने की उम्मीद है।
इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति: मेट्रो, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट
एनडीए (NDA) ने बिहार (Bihar) की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा किया है। सात नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और ‘बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान’ के तहत 3,600 किमी रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पटना सहित चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू होगी, जबकि ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ और ‘नमो रैपिड रेल’ सेवा का विस्तार राज्यभर में किया जाएगा। हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पटना के पास नया ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा और 10 नए शहरों में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होंगी।
औद्योगिक विकास और अति पिछड़ा वर्ग सशक्तिकरण
एनडीए (NDA) ने बिहार को औद्योगिक हब बनाने के लिए हर जिले में आधुनिक फैक्ट्रियां और 10 नए औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है। इससे स्थानीय रोजगार और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित होगी, जो इनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उपाय सुझाएगी। गठबंधन ने गरीबों के लिए ‘पंचामृत गारंटी’ का भी वादा किया है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में जीवनस्तर सुधारने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।










