दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो थर्मल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो थर्मल थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने किया। शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों को मानने वाले दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा पूजा पंडाल में कुछ असामाजिक तत्व खलल डालने का प्रयास करते है उसे समझाने का प्रयास किया जाता है तो झगड़ा को उतारु होते है वैसे युवको पर विशेष ध्यान दिया जाय, लोगो ने कहा कि बोकारो थर्मल से जारंगडीह तक के मुख्य सड़को पर लाइट कि विशेष व्यवस्था डीवीसी व सीसीएल से कराया जाय, नशा के हालत में छोटे छोटे बच्चे बाइक चलाते है इस पर नजर रखा जाय। कहा कि थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।

थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि पर्व उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पूजा कमेटी प्रशासन के द्वारा तय किये गए गाइडलाइन को शत प्रतिशत पालन करें नशा नहीं करने वालो को ही वैलेंटियर बनाये ताकि लोगो को सही दिशा दे सके, छोटे छोटे बच्चो को अभिभावक वाहन नहीं दे अगर वाहन चलाते पाए गए तो निश्चित कार्रवाई कि जाएगी। मुख्य सड़क के लिए प्रशासन समिति से मिलकर रुट तय करेगा। पूजा कि निगरानी सीसीटीवी से कराई जाय। पर्व में खलल डालने वालो को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। विसर्जन में डीजे नहीं बजेगी तय रुट के अनुसार मूर्ति विसर्जन किया जाय।

शांति समिति के बैठक में कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, पुअनि अजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान, भागीरथ महतो, पंकज भारद्वाज, अरविंद कुमार मेहता, समाजसेवी योगेंद्र गिरी उर्फ बाबूलाल गिरी, कालीपद गोराई, मुखिया कामेश्वर महतो, जानकी महतो, विल्सन फ्रांसिस, श्रवण सिंह, भागीरथ शर्मा, खिरोधर महतो, दशरथ महतो, सुषमा कुमारी, रामेश्वर मंडल, मो इम्तियाज अंसारी, शैयद मो हारून, सुदेश भुइयां, विजय कुमार पटेल, सौरभ दुबे, चंद्रदेव घांसी, घनश्याम प्रसाद, अरविंद झा आदि उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment