Pilibhit Crime News : तीन दोस्तों ने मिलकर की साथी की बेरहमी से हत्या, जन्मदिन पार्टी में DJ विवाद बना मौत का कारण; आरोपी गिरफ्तार

Pilibhit Crime News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जन्मदिन की पार्टी में DJ पर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। तीन दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पत्थर से कुचलकर शारदा सागर डैम की नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव महाराजपुर की है, जो दीपावली के त्योहार के दौरान घटी।

घटना का पूरा विवरण

मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। दीपावली के अवकाश पर वह अपने गांव महाराजपुर लौटा था। पास के रहने वाले अंचित गाइन के बेटे की जन्मदिन पार्टी में मोहन अपने तीन दोस्तों—संजय, बासु और रंजीत—के साथ शामिल हुआ। पार्टी में DJ पर डांस चल रहा था, तभी मोहन और इन तीनों दोस्तों के बीच आपसी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने रंजिशन मोहन को घूमने के बहाने शारदा सागर डैम पर ले गए।

वहां पहुंचकर आरोपियों ने मोहन की लंबे समय तक पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने मोहन के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया और शव को नदी में फेंक दिया। जब मोहन काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और थाना माधोटांडा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और सिंचाई विभाग के नाले में मोहन का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों—संजय, बासु और रंजीत—ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी का बयान

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने मामले पर बाइट देते हुए कहा, “थाना माधोटांडा क्षेत्र के महाराजपुर गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान मामूली विवाद के चलते दावत के बहाने ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पुलिस को मिला। मृतक पक्ष की तहरीर के आधार पर तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।”

यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है, जहां दोस्ती की आड़ में इतनी बेरहमी से हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Other Latest News

Leave a Comment