रायबरेली : साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति द्वारा प्रतिभाओं के सम्मान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर अध्यक्ष ने जानकारी दी है। सोमवार को परशदेपुर के साकेत नगर में 20 जुलाई दिन रविवार को साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति, साहू चौपाल द्वारा एक जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष के.के. साहू एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल रहें। संगोष्ठी की अध्यछता जिला संरक्षक रामशरण साहू ने की। जिलाध्यक्ष के. के. साहू ने कहा साहू चौपाल किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा उचित सम्मान ना देने की वजह से आज साहू समाज पूरी तरह से संगठिक होने की दिशा में मजबूती से कदम उठा चुका है। सही समय आने पर साहू समाज मजबूती से चोट करेगा। जिला महासचिव डॉक्टर संजीव साहू ने कहा अशिक्षित व्यक्त पशु के समान होते है, इसलिए शिक्षित बनिये और एक साथ मजबूती से रहिये, सलोन प्रभारी मनोज साहू एवं नगर अध्यक्ष अमित साहू ने अक्टूवर माह में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रायबरेली आने का आवाहन किया, अंत में जिलाध्यक्ष के के साहू ने परशदेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार साहू, महामंत्री अयोध्या प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष शिवभान साहू, सुरेश साहू, जगदीश साहू, शैलेन्द्र साहू, रमाशंकर साहू, दीपू साहू को मनोनीत करते हुए सबको बधाई दिया। संगोष्ठी का सफल संचालन प्रभारी मनोज साहू ने किया, संगोष्ठी मे प्रमुख रूप से छतोह अध्यछ विशुन साहू, महामंत्री महेश साहू, सांगिपुर अध्यछ अखिलेश साहू, सुनील साहू, मनोज साहू, अवधेश साहू, कन्हैयालाल साहू, शिवपूजन साहू, घनश्याम साहू, शिवमूरत साहू, संतराम साहू, शिवम साहू, सुरेश साहू, हरिकेश साहू, योगेश साहू, अयोध्यानाथ साहू, प्रियांशु साहू, सुधीर साहू, रामबहोर साहू, रामकृपाल साहू, रामपदारथ साहू, पुट्ठीलाल साहू, आर्यन साहू, धर्मेंद्र साहू, घनश्याम साहू, सहित सैकड़ों साहू बंधु संगोष्ठी मे रहें।
