परशदेपुर : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेवा भारती रायबरेली के तत्वावधान में रविवार 28 सितम्बर 2025 को माता मिदुरिन देवी धाम परिसर में विशाल कन्यापूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बस्तियों से 14 वर्ष तक की आयु की कन्याओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित कर प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में पुलक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं अमित जी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली विभाग मनोरमा प्रान्त उपाध्यक्ष सेवा भारती अवध प्रांत की विशेष उपस्थिति रही। कन्याओं के पूजन उपरांत उन्हें उपहार एवं प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कन्या को देवी का स्वरूप माना गया है और उनके आशीर्वाद से ही समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

इस अवसर पर मनोरमा जी (एडवोकेट, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच एवं प्रांत उपाध्यक्ष सेवा भारती, अवध प्रांत) एवं नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार कौशल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सेवा भारती, रायबरेली ने श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर सम्मिलित होकर कन्याओं के पूजन व आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज, उपजिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश गौतम, खण्ड प्रचारक मनीष,गया प्रसाद शुक्ला, सुरेश गुप्ता, गुलाब चंद्र वैश्य, रमेश कौशल, रजनीश पांडे, भाजपा बूथ अध्यक्ष अखिलेश मौर्या सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे भव्य बना दिया। कन्यापूजन व प्रसाद वितरण के इस धार्मिक आयोजन ने परशदेपुर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का अद्वितीय वातावरण निर्मित किया।