उपजिलाधिकारी ( SDM ) महाराजगंज गौतम सिंह में मंगलवार दोपहर तकरीबन 2:00 बजे के आसपास विधानसभा क्षेत्र की शेखपुर समोधा ग्राम सभा के भाग संख्या 31, 32, 33, 34 व 35 का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शेखपुर समोधा ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण सभी पांचो भाग संख्याओं के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा में कुछ बूथ लेवल ऑफीसरों की अपने कार्यों के प्रति हीला हवाली को लेकर SDM सख्त नजर आए। साथ ही साथ उन्होंने एसआईआर ( SIR ) फॉर्म में हो रही मैपिंग को लेकर भी मौजूद बूथ लेवल ऑफीसरों को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समय से पूर्व कार्य समाप्त करने के लिए निर्देशित भी किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां इंद्रा वर्मा, उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकतंत्र शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसागर यादव, कोटेदार संत शरण सिंह, कोटेदार निजामुद्दीन मंसूरी एवं भाग संख्या 35 की बूथ लेवल ऑफिसर आरती गुप्ता, भाग संख्या 34 की बूथ लेवल ऑफिसर नीलम सिंह, भाग संख्या 33 की बूथ लेवल ऑफिसर कलावती मिश्रा, भाग संख्या 32 की बूथ लेवल ऑफिसर प्रेमावती, भाग संख्या 31 के बूथ लेवल ऑफिसर राम प्रताप मौजूद रहे।










