Sarenni Ghats Rescue Success: रायबरेली में पुलिस का मानवीय चेहरा: चौकी इंचार्ज ने डूबते बुजुर्ग को जिंदा बाहर निकाला

Sarenni Ghats Rescue Success: सरेनी गंगा घाट पर बड़ा हादसा टला, पुलिस ने दिखाई बहादुरी और इंसानियत

Sarenni Ghats Rescue Success: रायबरेली (Raebareli) के सरेनी क्षेत्र (Sareni) में मंगलवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने साबित कर दिया कि वर्दी केवल कानून की नहीं, इंसानियत की भी पहचान है। गगासो गंगा घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 75 वर्षीय बुजुर्ग अचानक नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनते ही चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी (Arvind Chaudhary) ने बिना एक पल गंवाए जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगा दी। आगे क्या हुआ, ये जानकर हर कोई पुलिस की इंसानियत को सलाम कर रहा है।

हादसे से मचा हड़कंप/Sarenni Ghats Rescue Success

मंगलवार (Tuesday) को सरेनी कोतवाली (Sareni Police Station) क्षेत्र के गगासो गंगा घाट पर 75 वर्षीय बुजुर्ग नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बहने लगे। देखते ही देखते घाट पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। सौभाग्य से उस समय गगासो बैरियर पर चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी अपने दल के साथ मौजूद थे। उन्होंने मौके की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और मदद के लिए नदी की ओर दौड़ पड़े।

चौकी इंचार्ज ने दिखाई बहादुरी

मौके पर पहुंचते ही चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी (Arvind Chaudhary) ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा नदी में छलांग लगा दी। उनके साथ आरक्षी प्रदीप कुमार शर्मा, दुर्योधन, रजत गुप्ता (Rajat Gupta) और दरोगा मोहम्मद इरशाद (Mohammad Irshad) ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह दृश्य वहां मौजूद सभी के लिए बेहद भावुक था। सबकी निगाहें उस पुलिसकर्मी पर टिकी थीं, जिसने बिना सोचे-समझे किसी अजनबी की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।

इलाज, जांच और सराहना

बुजुर्ग को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस को सूचना भेजी। एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर पुलिस ने निजी वाहन से ही बुजुर्ग को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की हालत अब स्थिर है। हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों और दर्शनार्थियों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बुजुर्ग की जान नहीं बच पाती। फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि बुजुर्ग कहां के रहने वाले हैं और नदी में उतरने की वजह क्या थी।

India Enters 6G Age: 6G से सैटेलाइट कम्युनिकेशन तक: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का भव्य आगाज

Other Latest News

Leave a Comment