Bokaro Thermal : रेलवे लाइन में कटा सीसीएल कर्मी का शव मिलने से सनसनी

  1. जांच में जुटी बोकारो थर्मल पुलिस व रेलवे पुलिस
  2. घटना के पूर्व रात्रि पति पत्नी में हुई थी विवाद

Bokaro Thermal : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र बरवाबेड़ा तीन पुलवा समीप बरकाकाना गोमोह रेलखंड जारंगडीह बोकारो थर्मल के बीच पोल संख्या 39/32 रेलवे लाइन में सर और हाथ कटा एक शव पुलिस ने बरामद किया ।

जिसका पहचान स्वांग गोविंदपुर फेज टू खुली खदान परियोजना कार्यालय में कार्यरत 32 वर्षीय सीसीएल कर्मी राकेश कुमार चौहान के रूप में किया गया । लोगो ने इसकी सुचना बोकारो थर्मल थाना सहित गोमिया आरपीएफ को दी। सुचना पर बोकारो थर्मल थाना के दरोगा कृष्णा उरांव, सअनि बैजून मरांडी व आरपीएफ गोमिया के सअनि विकास कुमार सिंह सदलबल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार चौहान व उसकी पत्नी किरण देवी में शुक्रवार के रात्रि पति पत्नी में विवाद हुई थी जिसकी जानकारी कथारा ओपी पुलिस को मिली थी उसके बाद शनिवार के सुबह घटना घट गई। इस संदर्भ में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि घटना रेलवे पटरी में घटी है लेकिन कुछ भी कहना जल्दबाजी होंगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से संबंधित स्पष्ट हो सकेगा।

Other Latest News

Leave a Comment