Hardoi News : रायबरेली के चर्चित इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडे को मिला हरदोई मल्लावां थाने का दायित्व

Hardoi News : ट्रांसफर होते ही थाना प्रभारी बने, कानून-व्यवस्था मजबूत करने का लिया संकल्प

Hardoi News : उत्तर प्रदेश पुलिस में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए रायबरेली जिले के कुशल और चर्चित इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडे को हरदोई जनपद में ट्रांसफर कर मल्लावां थाने का प्रभारी निरीक्षक बना दिया गया है। ट्रांसफर ऑर्डर जारी होते ही पहुंचे इंस्पेक्टर पांडे को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तुरंत थाने का चार्ज सौंप दिया।

रायबरेली जिले में भदोखर, डीह, नसीराबाद और सरेनी थानों में अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडे ने थाने का पदभार ग्रहण करते ही अपराध को खत्म करने का की वायदा लिया कानून-व्यवस्था को पुख्ता करने का कड़ा संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. राजीव कृष्ण के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मल्लावां थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। थाने पर आने वाली हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाईबकी जाएगी। जनता का भरोसा जीतना हमारा प्राथमिक लक्ष्य होगा।

रायबरेली से हरदोई : एक सफल सफर का नया अध्याय

इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडे रायबरेली में लंबे समय से थाना प्रभारियों के रूप में अपनी निष्पक्ष और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते रहे हैं।नसीराबाद ग्राम प्रधान को थूक चटवाने के मामले में उनकी तत्परता की खूब सराहना हुई थी। इसी तरह डीह थाने में भी उन्होंने अपराधियों पर लगाम कसी और जनता की समस्याओं का समाधान किया। भदोखर और सरेनी थानों में भी उनकी कुशलता ने पुलिस विभाग को मजबूत बनाया।

हरदोई पहुंचते ही SP अशोक कुमार मीणा ने उन पर भरोसा जताते हुए मल्लावां जैसे की कमान सौंपी। यह ट्रांसफर पुलिस लाइन से सीधे थाना प्रभारित्व पर है, जो उनकी पिछली उपलब्धियों का SP मीणा का कड़ा संदेश: लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

हरदोई के नवनियुक्त एसपी अशोक कुमार मीणा ने हाल ही में थानाध्यक्षों के दायित्वों में फेरबदल किया है। मल्लावां थाने का पिछला प्रभार सीओ हरिकृष्ण शर्मा के पास था, लेकिन अब इंस्पेक्टर पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई। SP ने स्पष्ट कहा कि कुशल और साफ छवि वाले अधिकारियों को ही थानों की कमान सौंपी जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment