Etawah News : किशोरी ने फॉलोअर्स बढ़ाने और रील वायरल करने के चक्कर में अपने परिवार को जेल पहुंचा दिया और खुद नारी निकेतन पहुंच गई।
इटावा शहर में एक नाबालिक किशोरी ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष की देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो पोस्ट कर दिए।

किशोरी द्वारा वायरल किए गए देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के वीडियो से शहर में धार्मिक आक्रोश फैल गया।
वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक संगठनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने संज्ञा लेते हुए किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया एवं उसके माता-पिता एवं एक अन्य युवक को जेल भेज दिया।
इटावा पुलिस ने किशोरी व उसके के परिवार के विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत किया है।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि जाट के दौरान प्रथम दृष्टि या पाया गया की वायरल वीडियो की जानकारी पूर्व से ही किशोरी के माता-पिता को थी जिस वजह से उन पर भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।










