रायबरेली : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री मो.आजम खान की जेल से रिहाई की खबर सुनकर रायबरेली जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय सुपर मार्केट पर एकत्र होकर खुशी का इजहार करते हुए मो. आजम खान के द्वारा किए गए शिक्षा एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। जिला अध्यक्ष इ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा बेगुनाह आजम खान के ऊपर अन्याय एवं उत्पीड़न किया गया है। इसका जवाब उत्तर प्रदेश के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर देंगे।
जिला अध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमारे देश के संविधान की ताकत से देश और प्रदेश की तानाशाह को मो.आजम खान को जेल से रिहा करना पड़ा। मो.आजम खान के जेल से रिहा होने पर देश व प्रदेश के कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह पैदा हो गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर आजम खान के सभी मुकदमे वापस लेने की घोषणा के लिए आभार भी प्रकट किया गया।

वरिष्ठ नेता नैय्यर इस्लाम ने कहा कि आजम खान आजीवन समाजवादी विचारधारा के अनुयाई रहे इन्होंने सदैव समाजवादी झंडा बुलंद करने का काम किया। वरिष्ठ अधिवक्ता ओ0 पी0 यादव ने कहा कि आजम खान ने अपनी खुशी के लिए किसी से समझौता नहीं किया। सदैव शोषित, पीड़ित लोगों की आवाज बुलंद करने का काम किया। पूर्व प्रत्याशी आर पी यादव ने कहा कि आजम खान की रिहाई तानाशाह सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी। वरिष्ठ साथी आफताब आलम उर्फ राज्जु खान ने आजम खान को जेल में इसलिए डाला गया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षित करने का काम कर रहे थे।
इस अवसर पर सलीम नेता, अरशद खान, आई जावेद, दिनेश यादव एडवोकेट, उमा शंकर यादव, मिश्रीलाल चौधरी, अजय यादव, मो फहीम, राजेश मौर्य, सन्दीप शुक्ला, शिव दुलारी यादव, सुभम लोहिया, अखिलेश यादव माही, आशुतोष यादव, आलोक यादव, देशराज यादव, बलराज राना, अरविन्द चौधरी, गोविंद सिंह एडवोकेट, सौरव यादव एडवोकेट, राजीव गौतम चन्द्र प्रकाश आजाद, श्रवण आजाद, विनय यादव, अहमद हसन, रवीन्द्र सिंह यादव, भारत लाल यादव, देवता दीनआदि लोग उपस्थित रहे।










