Thailand Trip Cost In 2026: बैंकॉक (Bangkok) की रंगीन नाइटलाइफ हो या फुकेत (Phuket) के शांत समुद्र तट, थाईलैंड (Thailand) भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। हर साल लाखों भारतीय ‘लैंड ऑफ स्माइल्स’ का रुख करते हैं, लेकिन अगर आप 2026 में थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बजट पर दोबारा नजर डालनी होगी। थाईलैंड सरकार एक ऐसा फैसला लेने जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की फ्लाइट टिकट महंगी हो जाएंगी। दरअसल, देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर लगने वाले एयरपोर्ट टैक्स में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस फैसले का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। आखिर टैक्स कितना बढ़ेगा, किन एयरपोर्ट्स पर लागू होगा और कब से लागू होगा चलिए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से…
थाईलैंड क्यों बढ़ा रहा है एयरपोर्ट टैक्स/Thailand Trip Cost In 2026
थाईलैंड (Thailand) में पर्यटन अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। कोविड के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में तेज उछाल आया है, जिससे एयरपोर्ट्स पर दबाव भी बढ़ा है। इसी को देखते हुए थाईलैंड के सिविल एविएशन बोर्ड (Civil Aviation Board) ने पैसेंजर सर्विस चार्ज यानी एयरपोर्ट टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है। इस टैक्स का इस्तेमाल हवाई अड्डों की सुविधाएं सुधारने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए किया जाता है। सरकार का मानना है कि बढ़ती भीड़ को संभालने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं देने के लिए अतिरिक्त फंड जरूरी है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर यह आर्थिक बोझ डालने का फैसला लिया गया है।

कितना बढ़ेगा आपका खर्च
बैंकॉक पोस्ट (Bangkok Post) की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट टैक्स में 53 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक यात्रियों से 730 बाट (लगभग ₹2100) वसूले जाते थे, लेकिन नए प्रस्ताव के तहत यह बढ़कर 1,120 बाट (करीब ₹3200) हो जाएगा। यानी 2026 में थाईलैंड की यात्रा करने पर हर यात्री को लगभग ₹1100 अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह रकम भले ही अलग से वसूली नहीं जाएगी, लेकिन आपकी फ्लाइट टिकट की कुल कीमत में सीधे जुड़ जाएगी। खासकर बजट ट्रैवलर्स और फैमिली ट्रिप प्लान करने वालों के लिए यह बढ़ोतरी महसूस की जाएगी।
किन एयरपोर्ट्स पर लागू होगा नया नियम
यह नया एयरपोर्ट टैक्स ‘एयरपोर्ट्स ऑफ थाईलैंड’ (Airports of Thailand – AOT) द्वारा संचालित देश के सभी छह प्रमुख हवाई अड्डों पर लागू होगा। इनमें बैंकॉक (Bangkok) के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट (Suvarnabhumi Airport) और डॉन मुएंग एयरपोर्ट (Don Mueang Airport) के अलावा फुकेत (Phuket), चियांग माई (Chiang Mai), हाट याई (Hat Yai) और चियांग राय (Chiang Rai) शामिल हैं। राहत की बात यह है कि घरेलू उड़ानों के लिए सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 130 बाट (लगभग ₹370) पर ही बना रहेगा। यानी असर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पड़ेगा।
कब से लागू होंगी दरें और आगे क्या
अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट टैक्स की नई दरें 2026 की शुरुआत से लागू हो सकती हैं। नियमों के अनुसार, किसी भी शुल्क वृद्धि की सार्वजनिक घोषणा कम से कम चार महीने पहले की जाती है। फिलहाल प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी और औपचारिक प्रक्रियाओं से गुजरना बाकी है। थाईलैंड सरकार और AOT का लक्ष्य इस बढ़ोतरी से सालाना करीब 10 बिलियन बाट का अतिरिक्त राजस्व जुटाना है। इस रकम से एयरपोर्ट्स की क्षमता बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की योजना है। ऐसे में अगर आप 2026 में थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं, तो अभी से बढ़े हुए खर्च को ध्यान में रखकर ट्रिप की प्लानिंग करना समझदारी होगी।










