स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत डीवीसी, बोताविके प्रबंधन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इनमें स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता कर्मियों हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर प्रमुख रहे।
डीवीसी उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा स्वच्छता संबंधी रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार, प्रशांत कुमार, एस. के. तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक रमेश कुमार की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल थाना के समीप मार्केट क्षेत्र में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया कि सभी को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए।

इसी क्रम में डीवीसी अस्पताल में स्वच्छता कर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें डॉ. बी. सुदर्शन एवं सिद्दीक मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित स्वच्छता कर्मियों को फल एवं जूस भी वितरित किया गया।
सभी कार्यक्रमों का आयोजन प्रबंधक (मानव संसाधन) तनिषा सिल्वी की अध्यक्षता एवं देखरेख में हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विनय कुमार एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा।