Vijay Hazare Trophy Thriller: विराट कोहली बाहर, ऋषभ पंत फेल, फिर भी दिल्ली ने 321 रन चेज कर रचा रोमांचक इतिहास

Vijay Hazare Trophy Thriller: कप्तान पंत का बल्ला शांत, विराट कोहली गैरहाजिर, फिर भी 321 रन का टारगेट हुआ हासिल

Vijay Hazare Trophy Thriller: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मौजूदा सीजन में दिल्ली (Delhi) की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने घरेलू क्रिकेट में नई चर्चा छेड़ दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला भी खास नहीं चला, इसके बावजूद दिल्ली ने 320 से ज्यादा रनों का विशाल लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। सौराष्ट्र (Saurashtra) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी लगातार जीत हासिल की। यह मैच रन, रिकॉर्ड और रोमांच से भरपूर रहा। आखिर कैसे दिल्ली ने मुश्किल हालात से निकलकर यह मुकाबला जीता और किन खिलाड़ियों ने पलटा मैच का रुख, तो चलिए जानते हैं इस मैच के बारे में विस्तार से…

विराट बाहर, पंत की कप्तानी में चुनौती/Vijay Hazare Trophy Thriller

29 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली (Delhi) की टीम का सामना सौराष्ट्र (Saurashtra) से हुआ। टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर थीं, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों और कप्तान पंत पर थी। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की और दिल्ली के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। बड़े स्कोर की आशंका तभी से दिखने लगी थी, जिससे दिल्ली के सामने एक कठिन लक्ष्य खड़ा होने वाला था। घरेलू क्रिकेट के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा था।

विश्वराज जडेजा का शतक, 320 रन का पहाड़

सौराष्ट्र (Saurashtra) ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने 104 गेंदों में 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। निचले क्रम में रुचित आहिर (Ruchit Ahir) ने 65 गेंदों पर 95 रन बनाकर दिल्ली की मुश्किलें और बढ़ा दीं। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी (Navdeep Saini) सबसे सफल रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके। प्रिंस यादव (Prince Yadav) को भी 2 विकेट मिले। बावजूद इसके, सौराष्ट्र ने दिल्ली के सामने 321 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया।

संकट में टीम, सैनी–हर्ष की साझेदारी

321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) और अर्पित राणा (Arpit Rana) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, मध्यक्रम लड़खड़ा गया और एक समय दिल्ली ने 248 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यहीं से मैच सौराष्ट्र के पक्ष में जाता दिख रहा था। लेकिन नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और हर्ष त्यागी (Harsh Tyagi) ने सातवें विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। सैनी ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि हर्ष ने 45 गेंदों में 49 रनों की संयमित और उपयोगी पारी खेली।

पंत का फ्लॉप शो, फिर भी जीत

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 26 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने सर्वाधिक 78 रन बनाकर दिल्ली की जीत की नींव रखी। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अब दिल्ली का अगला मुकाबला 6 जनवरी को रेलवे (Railways) के खिलाफ है, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी की उम्मीद की जा रही है। इस रोमांचक जीत ने दिल्ली को अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Other Latest News

Leave a Comment