News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा कोलियरी वाटर सप्लाई विभाग द्वारा विदाई समारोह का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

कथारा कोलियरी परियोजना के वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत रहे नारायण महतो के सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना अभियंता मोहन कुमार भी शामिल हुए। कथारा फिल्टर हाउस के टाईम ऑफिस में आयोजित उक्त कार्यक्रम में परियोजना अभियंता श्रीकुमार और सहकर्मियों ने नारायण महतो को फूल का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का कार्य किया। वही उपहार स्वरूप बैग, टॉवेल और कई चीजे प्रदान किया। नारायण महतो नावाडीह क्षेत्र के गुजरडीह के निवासी हैं। परियोजना में कार्य के दौरान दुर्घटित होने पर उनका पैर काटना पड़ गया था। फिर काफी समय बाद स्वस्थ्य हो पाए थे। यहां परियोजना अभियंता श्रीकुमार ने उनके खुशमय भविष्य की कामना करते हुए किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर धनेश्वर यादव, सीएस शर्मा, हरिहर यादव, बाल्मीकि प्रसाद, राकेश कुमार, उमेश महतो, हीरा लाल, एके डे, हिरू कमार, जीव लाल, कमल साव, पूषन ठाकुर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ किया बैठक

News Desk

एफ़डीडीआई संस्थान ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर इंटर के छात्रों को किया गया सम्मानित

PRIYA SINGH

बीएंडके मे इनमोसा की बैठक, सुरक्षित उत्पादन पर जोर

News Desk

Leave a Comment